कुशीनगर एयरपोर्ट के निकट मिली प्राचीन दीवार

 सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास नकहनी गांव में काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही खुदाई में प्राचीन ईंट से बनी दीवार मिली है। इससे गांव में कौतूहल है।दीवार की ईंट कुशीनगर के खंडहरों की ईंट से मिलती-जुलती है। 


बृहस्पतिवार की सुबह गांव के काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कार्य शुरू कराया गया। इसमें लगे मजदूर खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान प्राचीन समय में बनने वाली ईंट की दीवार मिली। दीवार की ईंटें कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्थली के आस-पास उपलब्ध खंडहर की ईंटों की तरह दिख रही हैं। क्षेत्र के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कुशीनगर से जुड़ा हुआ अवशेष हो सकता है। यदि यह दीवार बुद्धकालीन निकली तो यहां भी पर्यटन केंद्र बनाया जा सकता है। 



गांव के पूर्व ग्रामप्रधान जितेंद्र राय ने इसकी सूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कुशीनगर के अधिकारियों को दी है। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कुशीनगर के संरक्षण सहायक सादाब खान ने बताया एक प्राचीन ईंटों का अवशेष प्राप्त होने की सूचना मिली है। फोटो देखने से यह कुशीनगर के प्राचीन स्मारकों की ईंटों की तरह है। फिलहाल यह संरक्षित क्षेत्र नहीं है। जिला प्रशासन, राज्य या केंद्र के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को इस संबंध में पत्र लिखता है तो विभाग खुदाई कराएगा।

टिप्पणियाँ