नर्स और स्टॉप के भरोसे छोड़ दिया जा रहा है मरीज को
प्रशीक्षित स्टाफ कर रहे डिलेवरी,प्रसव के समय बच्चे की मौत
कप्तानगंज : कप्तानगंज स्वास्थ केंद्र के बगल में ही चल रहे है अवैध हॉस्पिटल,आयुष्मान हॉस्पिटल रामकोला रोड पेट्रोल पंप के बगल में जो बिना डॉक्टर के और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है हॉस्पिटल जिसमे प्रशिक्षित स्टाफ व नर्स के भरोसे छोड़ दिया जाता है जिससे मरीजों जान की बाजी लगानी पड़ रही है , इसी संदर्भ में कप्तानगंज के स्वास्थ केंद्र के बगल में ही आयुष्मान हॉस्पिटल में शुक्रवार को शाम को एक पीड़ित महिला की डिलेवरी होनी थी देर शाम शुक्रवार को पीड़िता के डिलेवरी के नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता का परिजनों का कहना है की अल्ट्रासाउंड व ब्लड टेस्ट डिलेवरी के 2 घंटे पहले कराया गया जहा सब नॉर्मल था । लेकिन बिना डॉक्टर के प्रशिक्षित नर्स ने अपने ही करने लगी डिलेवरी जिससे पीड़िता को प्रसव के समय बच्चे की मौत हो गई बताते चले की परिजनों का कहना है की वहा की नर्स ने कहा की कि हमारे आयुष्मान हॉस्पिटल (गोल्डन हॉस्पिटल) में नॉर्मल डिलीवरी हो जायेगी आप एडमिट कर दीजिए । पीड़िता ने आनन फानन में एडमिट कर दिए लेकिन डॉक्टर का कोई पता नहीं रात में पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो नर्स जाकर पीड़िता के पेट को दबा कर डिलेवरी करने लगी लेकिन नर्स की लापरवाही से पेट में ही बच्चे की मौत हो गई । जिससे परिजन परेशान होकर। शनिवार को आनन फानन में चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कप्तानगंज को सूचना दिया और मौके पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कप्तानगंज के चिकित्सा प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आकर आयुष्मान हॉस्पिटल में आकर देखे न ही कोई डाक्टर है न ही कोई स्टॉप और बिना रजिस्ट्रेशन के भी मौके पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आयुष्मान हॉस्पिटल को सील कर दिए
और चिकित्सा प्रभारी ने कहा है इसकी जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें