महराजगंज जनपद के सदर ब्लाक ग्राम पनेवा पनेई निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि जिला उद्दोग प्रोत्साहन तथा उद्दमिता केन्द्र महराजगंज के द्बारा उद्दोग हेतु आवाटीत भूमि क्रम संख्या -28 भूखन्ड सेड संख्या-32 अधिगृहित क्षेत्र 128 वर्ग मीटर महेन्द्र शर्मा पुत्र राम अधार शर्मा कुटरचित एवम् जालसाली कर स्पोर्ट गुड्स नाम से फर्जी आवाटीत कराकर लगभग 30 वर्षो से आवासीय उपयोग कर रहे है।उक्त भूखन्ड पर कभी भी कोई उद्दोग नही किया गया है।ऐसे में जिला उद्दोग प्रोत्साहन तथा उद्दमियता के उद्देशेयो का दुरुपयोग हो रहा है।एवम् जिला उद्दोग को पलिता लग रहा है।ऐसे अवैध कब्जादार के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की मांग किये है।
जिला उद्योग के भूमी पर अवैध कब्जा डी एम से शिकायत कार्यवाही की मांग
addComments
एक टिप्पणी भेजें